Friday, November 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कॉर्बेट में फिर चलेगा हाथियों का कदम ढिकाला बिजरानी में दिसंबर से शुरू होगी हाथी सफारी

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से इस सर्द मौसम में पर्यटकों के लिए बेहद अहम खबर सामने आई है। लगभग छह साल से बंद पड़ी हाथी सफारी को आखिरकार दोबारा हरी झंडी मिल गई है। देहरादून स्थित चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने आदेश जारी करते ही ढिकाला और बिजरानी दोनों जोन में हाथी सफारी शुरू होने का रास्ता साफ कर दिया है। हाथी सफारी की वापसी से देश विदेश के पर्यटकों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है क्योंकि कॉर्बेट की पहचान सिर्फ रॉयल बंगाल टाइगर ही नहीं बल्कि गहरे जंगलों का शांत अनुभव भी है जो हाथी की पीठ से और भी अलग दिखाई देता है। ताज़ा आदेश के मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते से ढिकाला में दो हाथियों और बिजरानी में एक हाथी से सुबह शाम सफारी कराई जाएगी। रूट तय कर दिए गए हैं और टिकट पार्क के रिसेप्शन सेंटर पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। शुल्क भारतीयों के लिए ₹1000 और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹3000 रखा गया है। एक हाथी पर अधिकतम पाँच लोगों को सफर की अनुमति होगी। कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि क्रिसमस न्यू ईयर सीज़न में हाथी सफारी पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बनने जा रही है। स्थानीय गाइडों, ड्राइवरों और पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी का माहौल है, क्योंकि इस फैसले को रोजगार और पर्यटन दोनों के लिए राहत माना जा रहा है।

Popular Articles