Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कुमाल्डा के पास कार खाई में गिरी

टिहरी- कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चौकी कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राजवर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। कार में पिता- पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। आनंद चौक के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में कार जा गिरी। कार सवार दोनों पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक लाकर दोनों के शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Popular Articles