लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पार्टी या विचारधारा की कोई भी सरकार संविधान की मूल भावना (या संरचना) से छेड़छाड़ नहीं कर सकती। बिरला विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि सरकार संविधान में बदलाव करेगी। उन्होंने बताया कि संविधान में बदलाव सामाजिक परिवर्तन के लिए भी किए गए हैं। लोगों की आकांक्षाओं और अधिकारों व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समय-समय पर संविधान में बदलाव किए गए हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल, किसी भी सरकार ने संविधान की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ नहीं किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद महायुति में मुख्यमंत्री पद पर सहमति बनाने के लिए विमर्श का दौर जारी है। इस पद के लिए संघ व भाजपा की पहली पसंद पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस हैं। भाजपा के फडणवीस को सीएम और एकनाथ शिंदे व अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाने के प्रस्ताव पर एनसीपी की सहमति है। लेकिन शिवसेना चाहती है कि पूर्व की स्थिति बहाल हो और शिंदे फिर सीएम बने।
शिवसेना को मनाने की कोशिश जारी है। फडणवीस सोमवार देर रात दिल्ली पहुंच गए। गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात के बाद सीएम की घोषणा होने की उम्मीद है। मंगलवार को फडणवीस दो डिप्टी सीएम के साथ शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने शिवसेना व एनसीपी को डिप्टी सीएम के पद के साथ ही मंत्रिमंडल में क्रमश: 12 व 10 सीट देने का प्रस्ताव दिया है। इसे अजीत ने मंजूर कर लिया है। लेकिन शिवसेना पुरानी व्यवस्था चाहती है। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि शिंदे को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए।