Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

काशी व विंध्य धाम को बनाएं ग्रोथ हब : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महादेव की नगरी काशी व शक्ति उपासना के प्रमुख तीर्थों में शुमार विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाया जाए। इन दोनों की क्षेत्रों को मुकम्मल पर्यटन की दृष्टि से सजा संवार कर ग्रोथ हब बनाया जाए। अब इस कार्य को धरातल पर उतारा जाए। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि नीति आयोग ने वाराणसी के साथ गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मीरजापुर और भदोही जिलों को जोड़कर एनसीआर की तर्ज पर वृहद बनारस का प्लान तैयार किया है। इसमें वाराणसी व मीरजापुर मंडल काे ग्रोड हब के रूप में विकसित करने का प्लान है।

नीति आयोग के प्लान के मुताबिक वाराणसी और मीरजापुर मंडल के छह जिलों के बीच मजबूत कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो सेवा शुरू करने, जिलों को इंटर कनेक्ट करते हुए सिटी बसों का संचालन कराने, वाराणसी की आउटर रिंग रोड, प्रयागराज-वाराणसी हाईवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सहित अन्य प्रमुख मार्गों के किनारे औद्योगिक क्षेत्र संग आवासीय और व्यावसायिक दृष्टि से विकासित करने का प्लान है।

Popular Articles