कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की फोटो के साथ अकाउंट नंबर और यूपीआई आईडी के अलावा बारकोड के साथ आर्थिक मदद मांगने की पोस्ट वायरल हो रही है। विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल इस पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र व लोकसभा हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसमर्थन के साथ आर्थिक मदद की अपील की है। कई वाट्सएप ग्रुप पर कुछ लोगों ने 11 और 21 रुपये बार कोड पर डाले और कई तरह के कमेंट भी दिखे। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की ओर से पोस्ट में अपील की जा रही है कि सरकार ने उनकी पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर दिया है। धन के अभाव के चलते उनका प्रचार-प्रसार चुनाव अभियान प्रभावित न हो लोग जनसमर्थन के साथ ही उन्हें सहयोग राशि भी दें। पोस्ट में लोगों से आर्थिक मदद की अपील को लेकर कई ग्रुप में पूरे दिन कमेंट आते रहे। कई ने कमेंट भी किए हैं कि पूर्व की कमाई के रुपये कहां गए। वहीं कुछ ने मजाकिया लहजे में इसे लिया और अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। जिन लोगों ने रुपए यूपीआई नंबर पर डाले हैं उन्होंने यूपीआई आईडी समेत वायरल पोस्ट को अटैच करते हुए भेजी गई धनराशि का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।





