नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि “कांग्रेस जितनी गालियां देगी, उतना ही कमल खिलेगा।”
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह समझ लेना चाहिए कि अपशब्दों और व्यक्तिगत हमलों से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने वाला नहीं है, बल्कि इससे वे और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में देश को विकास की नई दिशा दी है और कांग्रेस इस उपलब्धि को नकारने के लिए गालियों और झूठे आरोपों का सहारा ले रही है।
गृहमंत्री ने सभा में मौजूद जनता से कहा, “कांग्रेस के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही विकास का कोई विजन। इसलिए वह सिर्फ प्रधानमंत्री को गाली देने में लगी है। लेकिन जनता सब देख रही है। हर गाली के साथ भाजपा का कमल और ज्यादा खिलेगा और कांग्रेस और ज्यादा कमजोर होगी।”
शाह ने इस दौरान कांग्रेस के चुनावी वादों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकारें जनता को सिर्फ निराशा देती रही हैं। वहीं भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण, युवाओं को रोजगार और देश की सुरक्षा पर लगातार काम कर रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा नेतृत्व विपक्ष के हर आरोप और टिप्पणी का आक्रामक अंदाज में जवाब दे रहा है। मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहले ही विरोध जता चुके हैं। अब अमित शाह के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।