Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कश्मीर से केदारनाथ तक बारिश-बर्फबारी, राजस्थान समेत मैदानों में चढ़ा पारा

देश के कई हिस्सों में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कश्मीर समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जहां भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं राजस्थान, गुजरात समेत उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने लगा है। गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। वहीं ओडिशा, विदर्भ, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई जगह तो समय से पहले लू भी चलने लगी है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में केदारनाथ और आसपास के  इलाकों में बारिश के साथ ही हिमपात भी हुआ है।  कश्मीर में गुलमर्ग, जोजिला, राजदान पास समेत कई इलाकों में मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश व बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश में मनाली-केलांग नेशनल हाईवे पर सोलंगनाला से आगे तीन जगह हिमस्खलन हुआ।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसी दौरान मध्य भारत में भी अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ने का पूर्वानुमान है।

Popular Articles