पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल हवाईअड्डे के पास देर रात एक बड़ा विस्फोट हुआ। इस धमाके में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हुई है। वहीं 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है मारे जाने वालों में दो चीनी नागरिक हैं। चीनी दूतावास ने बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार 11 बजे हुई। यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ। विस्फोट सिंध प्रांत में बिजली परियोजना में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। घटना के बाद, आतंकवादी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली। सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर ने संदेह जताया कि विस्फोट के लिए इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया। विस्फोट की आवाज शहर कई इलाकों तक सुनाई दी। सभी घायलों को इलाज के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।टीवी फुटेज में धुआं उड़ता दिख रहा है। घटनास्थल के पास आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई दे रहीं। विस्फोट की आवाज उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनी गई। इतना ही नहीं, हवाईअड्डे के पास कुछ वाहनों को आग लगा दी गई।