Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कमला हैरिस-वॉल्ज की एक साथ पहली चुनावी रैली

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली। वहीं, उन्होंने टिम वाल्ज को अपना रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। आधिकारिक एलान के बाद 59 साल की हैरिस ने अपने रनिंग मेट के साथ पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में पहली रैली की। इस दौरान भारतवंशी नेता हैरिस ने भीड़ से कहा, ‘मैं आपके सामने गर्व से एलान करने के लिए खड़ी हूं कि मैं आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मकसद सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़ाई करना नहीं है। हमारे अभियान का मकसद भविष्य के लिए लड़ना है। यह पेंसिल्वेनिया में भविष्य के लिए एक लड़ाई है। हम किफायती आवास, किफायती स्वास्थ्य सेवा और किफायती बाल देखभाल वाले भविष्य के लिए संघर्ष करते हैं। हम एक ऐसे भविष्य के लिए लड़ते हैं, जहां हम एक व्यापक-आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करते हैं, जहां हर अमेरिकी के पास घर लेने, व्यवसाय शुरू करने और धन बनाने का अवसर होता है।’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘हम एक ऐसे भविष्य के लिए लड़ते हैं, जहां हम उन कीमतों को कम करते हैं जो अभी भी बहुत अधिक हैं। अमेरिका के परिवारों के लिए जीवन यापन की लागत कम करते हैं ताकि उनके पास न केवल पाने का मौका हो, बल्कि आगे बढ़ने का भी अवसर हो। हम एक ऐसे भविष्य के लिए लड़ते हैं, जहां हम अपनी सबसे मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं। जैसे- वोट देने की स्वतंत्रता, बंदूक हिंसा से सुरक्षित रहने की स्वतंत्रता, खुले तौर पर और गर्व के साथ प्यार करने की आजादी और एक महिला द्वारा अपने शरीर के बारे में फैसला लेने की आजादी।

मध्यम वर्ग की आवाज रखने वाला हो
उन्होंने कहा, ‘जिस दिन से मैंने अपनी उम्मीदवारी का एलान किया उस दिन से मैं एक साथी की तलाश कर रही थी, जो उज्जवल भविष्य के निर्माण में मेरी मदद कर सके। एक ऐसा नेता जो हमारे देश को एकजुट करने और हमें आगे ले जाने में मदद करे। मध्यम वर्ग की आवाज रखने वाला हो। एक देशभक्त जो मेरी तरह अमेरिका की असाधारण संभावनाओं में विश्वास करता हो। पेंसिल्वेनिया मैं आज यहां हूं क्योंकि मुझे ऐसा नेता मिल गया है। वो हैं मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज। आने वाले 91 दिनों में देश उन्हें एक अन्य नाम से जानेगा यानी अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर।

Popular Articles