अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के अपने फैसले को ‘सही कदम’ बताया और कहा है कि वह नवंबर में होने वाले आम चुनावों के लिए अपनी डिप्टी कमला हैरिस के लिए प्रचार करेंगे। कमला हैरिस को जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नए उम्मीदवार के तौर पर अपना समर्थन दिया है। सोमवार को अपनी पूर्व प्रचार अभियान टीम से फोन पर बात की। इस बातचीत में बाइडन ने प्रचार टीम से कमला हैरिस को बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार अपनाने की अपील की। बाइडन के नाम वापस लेने के बाद अब बाइडन प्रचार टीम, हैरिस प्रचार टीम हो गई है। बाइडन ने कहा कि प्रचार अभियान टीम का नाम भले ही बदल गया है, लेकिन मिशन वही है डोनाल्ड ट्रंप को हराना। पिछले महीने राष्ट्रपति पद की पहली बहस में डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन पर भारी पड़े थे। उसके बाद से ही बाइडन की उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए थे। बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद अमेरिका में ट्रंप के प्रति जो सहानुभूति की लहर उठी, उससे भी बाइडन की मुश्किलें बढ़ीं। इसके बाद बाइडन कोविड से संक्रमित हो गए, जिसने रही-सही कसर भी पूरी कर दी और आखिरकार बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटने का एलान कर दिया। कोरोना संक्रमित होने की वजह से बाइडन फिलहाल आइसोलेशन में हैं। बाइडन ने प्रचार अभियान टीम से कहा कि ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ। मैं कमला के साथ अभियान में शामिल होऊंगा। मैं बतौर राष्ट्रपति, कानून पारित करवाने के साथ-साथ अभियान चलाने के लिए भी पूरी मेहनत करने जा रहा हूं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें अभी भी लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। ट्रम्प अभी भी समुदाय के लिए खतरा हैं। वे राष्ट्र के लिए खतरा हैं।’ बाइडन ने अपने सभी सहयोगियों, समर्थकों और देशवासियों से कमला हैरिस का समर्थन करने की अपील की। हैरिस के अभियान के प्रवक्ता केविन मुनोज़ ने दावा किया है कि कमला हैरिस के पीछे जनसमर्थन बढ़ गया है और अभियान ने अपने पहले 24 घंटों में आठ करोड़ अमरीकी डालर जुटाए हैं।





