कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हुई फायरिंग की जांच के बीच, खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है।
वीडियो में पन्नू ने कहा, “कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून की कमाई वापस हिन्दुस्तान ले जाओ।” साथ ही कपिल शर्मा पर हिंदुत्व की विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया।
कॉमेडी कैफे या एजेंडा? पन्नू का विवादित दावा
पन्नू ने कपिल शर्मा के ‘Kap’s Café’ को लेकर पूछा कि क्या यह सिर्फ कॉमेडी का अड्डा है या फिर हिंदुत्व का अड्डा?
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में यह कैफे खोला था, जिस पर 10 जुलाई की रात फायरिंग हुई।
हमले की जिम्मेदारी BKI से जुड़े आतंकियों ने ली
इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह ने ली है।
BKI को कनाडा और भारत दोनों देशों में आतंकी संगठन घोषित किया गया है। हरजीत सिंह लाडी, भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।
भारत में पन्नू पर दर्ज हैं 104 केस
भारत सरकार ने 2019 में गुरपतवंत सिंह पन्नू को व्यक्तिगत आतंकी घोषित किया था। उसका संगठन SFJ, UAPA कानून के तहत प्रतिबंधित है।
NIA और राज्य एजेंसियों के अनुसार, पन्नू पर भारत में 104 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कई में अलगाववाद, देश विरोधी प्रचार, और आतंकवाद फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं।
भारत की दो टूक नीति
भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि SFJ और पन्नू भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी खालिस्तानी नेटवर्क के दुरुपयोग और कनाडा की भूमिका को लेकर कई बार चिंता जताई है।