Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कनाडा पहुंचे किंग चार्ल्स, ट्रंप से तल्खी के बीच कनाडाई संसद में देंगे ऐतिहासिक भाषण

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III सोमवार को कनाडा की राजधानी ओटावा पहुंचे। उनका यह दौरा ऐसे वक्त हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कर रहे हैं। इसी के जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने किंग चार्ल्स को संसद के नए सत्र में स्पीच फ्रॉम द थ्रोन देने के लिए आमंत्रित किया है।
बता दें कि स्पीच फ्रॉम द थ्रोन वह भाषण होता है जिसमें सरकार अपना एजेंडा जनता के सामने रखती है। आमतौर पर यह भाषण गवर्नर जनरल देते हैं, लेकिन कभी-कभी सम्राट खुद भी यह भाषण देते हैं। किंग चार्ल्स की मां, रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने 70 साल के शासन में सिर्फ दो बार ऐसा किया था।
ओटावा पहुंचने पर किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का गवर्नर जनरल मैरी साइमन, प्रधानमंत्री कार्नी और रॉयल कैनेडियन ड्रैगून्स के 25 सैनिकों के सम्मान गार्ड ने स्वागत किया। किंग चार्ल्स इस सैन्य रेजीमेंट के कर्नल-इन-चीफ भी हैं। इस मौके पर गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने कहा कि राजा की यह यात्रा हमें याद दिलाती है कि हम कौन हैं और हमारी अलग राष्ट्रीय पहचान क्या है।
कनाडा के लोग आमतौर पर राजशाही को लेकर बहुत भावुक नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कार्नी अमेरिका से फर्क दिखाने को लेकर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि किंग का दौरा कनाडा की स्वतंत्रता और संप्रभुता को साफ तौर पर दर्शाता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह ऐतिहासिक सम्मान हमारी संवैधानिक परंपरा और पहचान को दिखाता है। यह इंग्लिश, फ्रेंच और इंडिजिनस (स्थानीय) लोगों के मेल से बनी हमारी एकता को भी दर्शाता है।

Popular Articles