उत्तराखण्ड समेत देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योंहार मनाया जा रहा है l हिन्दू धर्म के इस महत्वपूर्ण त्यौहार का उत्स्साह उत्तराखंड में कुछ विशेष ही रहता है l गंगा घाटों पर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दुसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु आज सुबह सुबह आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे l इसके अलावा प्रदेश की देव डोलियां भी गंगा स्नान के लिए लाई गई l
देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर श्रद्धालु गंगा स्नान व पूजन के लिए उमड़ पड़े। उत्तरकाशी के पौराणिक शंकर मठ, नाकुरी, देवीधार, गोरी अस्सी गंगा तट सहित आदि हरकी पौड़ी में लाखों की तादात में श्रधालुओ ने स्नान-ध्यान कियाlदरअसल मकर संक्रांति पर गंगा स्नान, सूर्यपूजा और दान का विशेष महत्व होता है। मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही संक्रांति पर्व का पुण्यकाल शुरू हो गया है।