उत्तराखंड में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। औली में लगातार दो दिन से बर्फबारी हो रही है। औली में अब तक दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। वहीं, स्कीइंग स्लोप पर पर्यटक जकर स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। सोमवार को करीब 500 पर्यटक औली पहुंचे और बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंके तो कुछ बर्फ से स्नो मैन बनाकर झूम उठे। औली में इस वर्ष की दूसरी बर्फबारी हुई है।
इसके अलावा पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देर रात से रुक रुककर हो बारिश, हो रही है।वहीं चमोली के गैरसैंण के पैंसर,पनछूया, भराड़ीसैंण, दूधातोली पर्वत चोटियां बर्फ से ढकी हैं। कर्णप्रयाग में भी रात से बारिश के साथ ही थराली, देवाल,गैरसैण की पहाड़ियां हिमाच्छादित है।