Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

औली की हसीन वादियां फिर बर्फ से सराबोर

औली की हसीन वादियां फिर बर्फ से लकदक हो गई हैं। रविवार को औली में जमकर बर्फबारी हुई तो यहां पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि बर्फ से सड़क बंद होने से पर्यटकों को आने जाने में परेशानी भी उठानी पड़ी।

चमोली जिले में रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे औली में बर्फबारी शुरू हुई और देर शाम तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। वीकेंड होने के कारण औली में अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। वहीं ज्योतिर्मठ-औली रोड टीवी टावर से आगे बर्फ से बंद हो गई है।पर्यटकों के वाहन जगह-जगह फिसल रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों ने अपने वाहन नीचे खड़े किए और स्थानीय वाहनों से औली पहुंचे। गाजियाबाद से औली आई सोनिया व खुशी का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा।बर्फबारी देखने का मौका मिला है लेकिन सड़क पर बर्फ पड़ने से वाहन चलाने में दिक्कत आ रही है। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। अपराह्न करीब तीन बजे गोपेश्वर व आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हुई।हीं, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बंद हो गया है।

Popular Articles