Tuesday, July 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एससीओ बैठक में हिस्सा लेने अगले हफ्ते चीन जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर अगले सप्ताह चीन के तिआनजिन शहर में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह बैठक 15 जुलाई को तिआनजिन में होगी। SCO की यह अहम बैठक भारत-चीन संबंधों में तनाव के बाद जयशंकर की पहली चीन यात्रा होगी।
SCO में 10 सदस्य देश

SCO के सदस्य देशों में भारत, चीन, रूस, ईरान, पाकिस्तान, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। बैठक में विदेश मंत्री क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी होगी मुलाकात

जयशंकर 13 जुलाई को बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सीमा विवाद, दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर चीनी रोक, व्यापार संबंध और द्विपक्षीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
दोनों देशों के संबंध सुधार की कोशिश

यह यात्रा भारत-चीन के बीच सामान्य कूटनीतिक संवाद बहाल करने की दिशा में एक और अहम कदम माना जा रहा है। इससे पहले जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल भी चीन यात्रा कर चुके हैं।
सीमा विवाद पर विशेष वार्ता की उम्मीद

संभावना जताई जा रही है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी भी इसी महीने भारत आ सकते हैं, जहां वे एनएसए डोभाल के साथ सीमा विवाद पर ‘स्पेशल रिप्रजेंटेटिव वार्ता’ के तहत बातचीत करेंगे। अब तक इस प्रक्रिया के 23 दौर हो चुके हैं, लेकिन ठोस समाधान नहीं निकल सका है।

Popular Articles