Wednesday, July 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एयर इंडिया के 2,216 पदों के लिए आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के लिए पहुंचे 25 हजार से ज्यादा लोग

बीते मंगलवार को मुंबई के कलिना में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान नौकरी चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हजारों लोग इंटरव्यू सेंटर की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग सेंटर तक जल्दी पहुंचने के लिए वाहनों और पेड़ों पर चढ़ते भी देखे जा सकते हैं। भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्ती करनी पड़ी।  एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज ने हैंडीमैन के लिए 2,216 रिक्तियों की घोषणा की थी। इन पदों को भरने के लिए वॉक-इन इंटरव्यू शुरू किया। इस दौरान यहां 25 हजार से अधिक उम्मीदवार पहुंच गए। नौकरी पाने के लिए जुड़ी भीड़ कंट्रोल से बाहर हो गई। इसके बाद कंपनी ने लोगों को अपना सीवी जमा करके वहां से चले जाने को कहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (AIEG) के जनरल सेक्रेटरी जॉर्ज अब्राहम ने कहा कि यहां हजारों लोग पहुंचे थे। लोगों को डिमांड ड्रॉफ्ट के साथ बुलाया गया था, मगर जब भगदड़ जैसी स्थिति मच गई तो कहा गया कि कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सीवी छोड़कर चले जाएं। बाद में बुलाया जाएगा।

Popular Articles