Wednesday, October 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

एयरपोर्ट पर 27- 28 अक्तूबर से लागू होगा विंटर शेड्यूल

देहरादून एयरपोर्ट प्रशासन को विंटर शेड्यूल मिल गया है। जिसे आगामी 27, 28 अक्तूबर से लागू किया जाएगा। एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हर साल गर्मियों में समर और सर्दियों में विंटर शेड्यूल लागू किया जाता है। जिसमें उड़ानों की संख्या और आवाजाही के समय में भी बदलाव किया जाता है। विंटर सीजन में कुछ नए हवाई रूट पर फ्लाइट संचालित की जा सकती हैं। वहीं कुछ नई विमानन कंपनियां भी देहरादून का रुख कर सकती हैं। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों की करीब एक दर्जन से अधिक फ्लाइट आवाजाही करती हैं। नए शेड्यूल से पता चलेगा कि एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल में उड़ानों की स्थिति क्या है। नए शेड्यूल में रिजनल उड़ानों को भी शामिल किया जा सकता है। दून एयरपोर्ट पर वर्तमान में इंडिगो सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी बनी हुई है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट को विंटर शेड्यूल प्राप्त हो चुका है। जिसे 27, 28 अक्तूबर से लागू किया जाएगा। अभी शेड्यूल को देखा जा रहा है कि उसमें उड़ानों की क्या स्थिति है।

Popular Articles