बरात में शामिल होकर लौट रहे थे पांच युवक, हादसे की सूचना घायल युवक ने भेजी थी मोबाइल लोकेशन से
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब गुमानीवाला से नरेंद्रनगर विकासखंड के नाई गांव के लिए जा रहे बरातियों की स्कार्पियो कार लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना पावकी देवी मोटर मार्ग पर रात करीब आठ बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, गुमानीवाला से एक बारात नाई गांव गई थी। इसी बारात में शामिल पांच युवक एक स्कार्पियो वाहन से जा रहे थे। जैसे ही वाहन गूलर से करीब 18 किलोमीटर पहले कुंडिया गांव के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद वाहन में फंसे एक युवक ने मोबाइल फोन से अपने दोस्त को कॉल कर दुर्घटना की जानकारी दी और लोकेशन भी भेजी। इसके कुछ ही देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हुईं।
थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि रात के अंधेरे और दुर्गम रास्ते के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आईं। बावजूद इसके, पुलिस और एसडीआरएफ टीमों ने लगातार प्रयास कर सभी घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक और घायल श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं, लेकिन रात तक उनकी औपचारिक पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पावकी देवी मोटर मार्ग पर मोड़ काफी तीखे हैं, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने की मांग की है।
ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा: 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
