Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच मनोविज्ञानिक जंग

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रविवार को दक्षिण कोरिया की तरफ कचरा भरे और अधिक गुब्बारे उड़ाए। इसे लेकर दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि वह इसका जवाब पूरी तरह से लाउडस्पीकर प्रसारण के साथ देगी। दरअसल, जोर से चिल्लाकर किए प्रचार, विश्व समाचार और के-पॉप संगीत से भरपूर दक्षिण कोरिया के प्रसारणों को सैन्य अधिकारी और कार्यकर्ता मनोवैज्ञानिक युद्ध का असरदार तरीका मानते हैं। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने उत्तर कोरिया के गुब्बारे छोड़े जाने को अश्लील और शर्मनाक कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई गुब्बारे सीमा पार करने के बाद दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे। जैसा कि हमने कई बार चेतावनी दी थी, सेना आज दोपहर एक बजे से सभी मोर्चों पर  लाउडस्पीकर प्रसारण करेगी। उन्होंने लोगों को जमीन पर गिरती हुई चीजों को लेकर आगाह किया।   द. कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई के घातक नतीजे हो सकते हैं। इसके लिए पूरी तरह से वहां की सरकार जिम्मेदार होगी। उत्तर कोरिया के रविवार को गुब्बारे भेजने से दो दिन पहले ही सियोल ने प्योंगयांग के विरोध में प्रसारण दोबारा शुरू किया था। इससे पहले उत्तर कोरिया की तरफ से मई के आखिर में कपड़े, सिगरेट के टुकड़े, बेकार बैटरी और खाद से भरे गुब्बारे द.कोरिया भेजे गए थे। उधर दूसरी तरफ उत्तर कोरिया ने कहा कि पहले दक्षिण कोरिया के उसे गुब्बारे से राजनीतिक पर्चे भेजे थे। जवाब में द. कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ 2018 के तनाव-घटाने के समझौते को रोक दिया था।

Popular Articles