उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना 2024 को मंजूरी दी। इस योजना के तहत अब अमृतसर, वाराणसी, अयोध्या से लेकर नेपाल और दुबई जैसे शहरों तक सीधी हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी। इसके साथ ही, राज्य के भीतर भी सस्ती हवाई सेवाएं शुरू होंगी। राज्य में 125 से अधिक हेलीपैड हैं, जो दुर्गम क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। इस योजना का कार्यान्वयन 31 मार्च 2029 तक किया जाएगा और इसके तहत चयन मार्ग या गंतव्य का मूल बिंदु उत्तराखंड से होगा।
ऑपरेटरों को सरकार प्रोत्साहित करेगी। केंद्र की योजना उड़ान के तहत तो 80 प्रतिशत खर्च केंद्र और 20 प्रतिशत राज्य वहन करता है, लेकिन उत्तराखंड की योजना में 100 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार ही वहन करेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया, इस योजना को परवान चढ़ाने के लिए उनकी अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जो हवाई सेवाओं का किराया तय करेगी।