Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड समेत देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर एसईओ पॉइजनिंग अटैक

उत्तराखंड समेत देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) पॉइजनिंग अटैक हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के विशेषज्ञों ने समय रहते इसे पकड़ लिया। गूगल को इस संबंध में ई-मेल भेजकर अटैक का दुष्प्रभाव खत्म किया गया है। उत्तराखंड की करीब 10 सरकारी वेबसाइट इसकी जद में आई थीं। पिछले साल अक्तूबर में साइबर हमला होने के बाद उत्तराखंड की सरकारी वेबसाइटें ठप हो गई थीं। इससे सबक लेते हुए आईटीडीए ने बड़े स्तर पर विशेषज्ञ टीम तैनात की थी। यह टीम लगातार छोटे-बड़े साइबर हमलों को खत्म करती आ रही है। इस बीच हाल ही में देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर एसईओ पॉइजनिंग अटैक हुआ है, जिसमें उत्तराखंड की राजाजी टाइगर रिजर्व, सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल, सीएम लेटर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत करीब 10 वेबसाइट भी शामिल हैं। गूगल सर्च इंजन में इन वेबसाइट को सर्च करने पर नीचे दूसरे लिंक दिए जा रहे थे। इसका मतलब था कि इन वेबसाइटों के भीतर कहीं घातक लिंक प्रविष्ट कराए गए थे। आईटीडीए की टीम ने मामले की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में गूगल को ई-मेल किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि गूगल में ही केवल इस अटैक का असर देखने को मिला। दूसरे सर्च इंजन बिंग में इसका कोई प्रभाव नहीं दिखा। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल का कहना है कि देशभर में आई इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है। गूगल को इस संबंध में ई-मेल भेजा गया था। फिलहाल, सब वेबसाइट सुरक्षित हैं।

Popular Articles