Friday, November 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय दौरे पर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर देहरादून पहुंचेंगे। उनका विशेष विमान भारतीय वायु सेना के बेड़े से लगभग पौने चार बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा, जहां राज्य सरकार, प्रशासन और सैन्य अधिकारियों द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उनके आगमन से पहले पुलिस, प्रशासन एवं संबंधित सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट परिसर में पूरे कार्यक्रम की विस्तृत रिहर्सल की, ताकि सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी न रहे।

एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद रक्षा मंत्री एमआई-17 हेलिकॉप्टर के माध्यम से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) रवाना होंगे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अधिकारियों एवं प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मंत्री का मसूरी में रात्रि विश्राम भी प्रस्तावित है।

शनिवार सुबह कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राजनाथ सिंह वापस देहरादून लौटेंगे। वे दोपहर करीब डेढ़ बजे दून एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

रिहर्सल के दौरान एयरपोर्ट पर कमांडेंट राकेश कुमार, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, सीओ विवेक कुटियाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम के संचालन का मुआयना किया। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर देहरादून और मसूरी दोनों जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Popular Articles