Sunday, September 8, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड में 40 करोड़ से होगा रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास

उत्तराखंड के टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन का 40 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया है, जिसमें वे और 553 अन्य रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन तीन स्टेशनों के पुनर्विकास से कुमाऊं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेल अब नए आयामों की ओर बढ़ रही है। भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं और आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे की सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए बताया कि अब रेलवे बहुत ही सुरक्षित है और उसकी रफ्तार भी पहले से बेहतर हो चुकी है।

Popular Articles