देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को भी देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज बारिश का भी अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 29 अगस्त तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।
देशभर में 14 राज्यों में बारिश से जनजीवन प्रभावित
सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, देश के 14 से अधिक राज्यों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सबसे अधिक प्रभावित हैं। कई राज्यों में नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार हो रहे भूस्खलनों ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
हिमाचल में तबाही, 793 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, मंडी और सिरमौर जिलों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। नूरपुर में एक व्यक्ति बह गया, जिसकी मौत हो गई। बारिश और भूस्खलन के कारण मंडी-कुल्लू, मंडी-पठानकोट और भरमौर-पठानकोट हाईवे सहित प्रदेश में कुल 793 सड़कें बंद हो चुकी हैं। लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हालात गंभीर
जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद मणिमहेश यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोकना पड़ा है। बताया जा रहा है कि करीब 2,000 से ज्यादा श्रद्धालु अभी भी बीच रास्ते में फंसे हैं, हालांकि सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
राजस्थान और उत्तर भारत के अन्य राज्य भी प्रभावित
राजस्थान के कई ज़िलों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। उदयपुर और बूंदी में घरों और दुकानों में पानी घुस गया। सीकर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से रेल यातायात बाधित हो गया। सवाई माधोपुर में एक सड़क का 50 फीट हिस्सा धंस गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजस्थान में बारिश का यह दौर अभी एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मानसून की सक्रियता कुछ कम होने की संभावना है। हालांकि, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, असम और ओडिशा में अगले पाँच से सात दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।
चिंताजनक हालात
उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से सड़कें टूट गई हैं, पुल बह गए हैं और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल हालात में जल्द सुधार की उम्मीद नहीं है।