Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड में सड़क बनाने के लिए मंज़ूर हुए 967.73 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तृतीय चरण के अंतर्गत उत्तराखंड की 108 सड़कों के लिए 967.73 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद यह जानकारी साझा की।
पीएमजीएसवाई-तृतीय चरण में दी गई स्वीकृति से 1197.207 किलोमीटर लंबाई की 108 सड़कों का निर्माण होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिल जाएगी। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के दौरान इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार जताया।

Popular Articles