Thursday, July 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड में मौसम बना बाधा: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, यमुनोत्री मार्ग 12वें दिन भी ठप

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते चारधाम यात्रा और आम जनजीवन दोनों प्रभावित हो गए हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में मलबा आने से देर रात से अवरुद्ध है। वहीं केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में कुछ समय के लिए रोका गया है।

सबसे चिंताजनक स्थिति यमुनोत्री हाईवे की बनी हुई है, जहां ओजरी के पास मार्ग लगातार 12वें दिन भी बंद है। इससे न सिर्फ यात्री परेशान हैं, बल्कि स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहत की बात यह है कि यहां बैली ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है। राजमार्ग निर्माण खंड के ईई मनोज रावत ने बताया कि ब्रिज पर डेग प्लेट बिछाई जा रही है और दोपहर बाद इसे यातायात के लिए खोलने की संभावना है।

प्रदेशभर में 87 सड़कें बंद

बारिश और भूस्खलन के चलते राज्यभर में कुल 87 सड़कें फिलहाल बंद हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार:

  • चमोली – 17 सड़कें बंद
  • पिथौरागढ़ – 15 सड़कें बंद
  • उत्तरकाशी – 1 राजमार्ग समेत 12 सड़कें बंद
  • बागेश्वर – 9
  • टिहरी – 8
  • नैनीताल – 7
  • पौड़ी – 6
  • देहरादून – 5
  • चंपावत – 3
  • अल्मोड़ा – 1

सभी प्रभावित मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी और श्रमिक तैनात किए गए हैं। विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं।

भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 जुलाई (गुरुवार) को उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

देहरादून जिला प्रशासन ने भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

Popular Articles