Tuesday, July 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड में निवेश की नई उड़ान: रुद्रपुर में 19 जुलाई को ग्राउंडिंग समारोह, मुख्य अतिथि होंगे गृह मंत्री अमित शाह

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 19 जुलाई को एक ऐतिहासिक निवेश ग्राउंडिंग समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर 2023 में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किए गए थे। इनमें से एक लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं अब जमीन पर उतरने की दिशा में अग्रसर हैं।

ग्राउंडिंग समारोह के लिए रुद्रपुर स्टेडियम में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। इस आयोजन में देशभर से निवेशक भाग लेंगे। उन्हें राज्य में निवेश से जुड़े अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा, वहीं सरकार की ओर से औद्योगिक परियोजनाओं को शीघ्र कार्यान्वयन हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 19 जुलाई की तिथि तय कर दी गई है और कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य इस आयोजन को उत्तराखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बनाना है।

Popular Articles