लगातार घाटे में चल रहें उत्तराखंड परिवहन निगम ने पहली बार यू-टर्न लेते हुए 56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी और परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा आनंद श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपनी सेवाओं को और बेहतर करने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम अब 330 नई बसें खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसमें पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के लिए 200 सीएनजी बसें और पहाड़ी मार्गों के लिए 130 बसों को खरीदने की योजना है l