Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड ने लगाई गोल्ड की हैट्रिक

राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को राज्य के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में गोल्ड की हैट्रिक लगाई। उन्नति शर्मा ने जूडो, मीरा दास और प्रभात कुमार ने कयाकिंग और कैनोइंग में अपने वर्गों में स्वर्ण पदक दिलाया। इसे मिलाकर राज्य को अब तक 20 स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। वहीं, कुल पदकों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में हुई जूडो महिला स्पर्धा के 63 किलोग्राम भार वर्ग में उन्नति शर्मा ने मध्य प्रदेश की हिमांशी को हराकर राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। टिहरी झील में हुई कयाकिंग और कैनोइंग के 1000 मीटर हीट कयाकिंग पुरुष वर्ग में प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, कयाकिंग और कैनोइंग के महिला वर्ग में मीरा दास ने उत्तराखंड को स्वर्ण पदक दिलाया।तीन स्वर्ण पदकों के साथ ही राज्य को तीन रजत और दो कांस्य पदक भी मिले। पुरुष वर्ग की 20 किलोमीटर रेस वॉक में सूरज पंवार और महिला वर्ग की 10 किलोमीटर रेस वॉक में शालिनी नेगी ने अपने-अपने वर्गों में राज्य को रजत पदक दिलाकर शानदार शुरुआत की।

पुरुषों की 800 मीटर रेस में अन्नु कुमार ने भी राज्य को रजत पदक दिलाया। जबकि जिमनास्टिक में उदित चौहान को कांस्य पदक मिला। हैंडबाल टीम स्पर्धा में भी राज्य को कांस्य पदक मिला। हैंडबाल टीम में अतुल कुमार, विकास, अमित, मनोज, भूपेंद्र सिंह, सुमित, दिनेश कुमार, अरुण शर्मा, रमन सिंह, अंकित कुमार और सत्यम रावत शामिल रहे।

Popular Articles