अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव के बीच ईरान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को अपने नए ठोस ईंधन से चलने वाले कासिम बसीर बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया। यह मिसाइल 1,200 किमी तक मार कर सकती है और GPS के बिना भी सटीक निशाना साध सकती है। इसका परीक्षण 17 अप्रैल को किया गया था। एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में रक्षा मंत्री जनरल अजीज नासिरजादेह ने बताया कि इस मिसाइल में दिशा-निर्देशन और गतिशीलता की उन्नत तकनीकें हैं, जिससे यह एंटी-बैलिस्टिक रक्षा प्रणाली को चकमा देकर निशाना भेद सकती है।
साथ ही अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा ईरान को यमन के हूती विद्रोहियों को समर्थन देने पर चेतावनी के जवाब में ईरानी रक्षा मंत्री नासिरजादेह ने चेतावनी भरे अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका या इस्राइल युद्ध की शुरुआत करते हैं, तो हम उनके सैन्य ठिकानों और हितों पर कहीं भी और कभी भी हमला कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ईरान किसी पड़ोसी देश से दुश्मनी नहीं चाहता, लेकिन हमले की स्थिति में क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकाने वैध लक्ष्य होंगे।
इस बीच, ईरान और अमेरिका के बीच 3 मई को रोम में होने वाली अप्रत्यक्ष वार्ता को टाल दिया गया है। ईरानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय ओमान के विदेश मंत्री के अनुरोध पर लिया गया। नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। इसको लेकर ईरान ने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि अगर अमेरिका ने हमला किया या समझौता नहीं हुआ, तो वह अपने समृद्ध यूरेनियम भंडार के साथ परमाणु हथियार बनाने पर विचार कर सकता है।