Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ईद का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

माज़ के समय मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे,माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर
रुद्रपुर। ईद-उल-अजहा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर कोतवाली रुद्रपुर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान एसडीएम
मनीष बिष्ट और सीओ पंतनगर डीआर वर्मा ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने का आहवान किया। उन्होनें कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी। धार्मिक आयोजनों के दौरान संवदेनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाए बाहर सड़क में नहीं। कोई भी व्यक्ति जानबूझकर किसी भी धर्म का अपमान नहीं करेगा यदि ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्धारित कुर्बानी स्थलों में ही कुर्बानी करने की अपील की । कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा सभी प्लेटफार्म पर मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना को प्रचारित प्रसारित न करें अन्यथा विधि पूर्वक सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जाएगा। धार्मिक आयोजनों के दौरान आवश्यक सेवा-बिजली, पानी आदि के संबंध में स्थानीय लोगों की समस्या से रूबरू होते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को पर्याप्त आपूर्ति का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान एसएसआई ललित मोहन रावल, एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई मोहन चंद्र जोशी, एसआई नवीन जोशी ,नगर निगम से उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, एसआई कुलदीप, मुख्य बाजार क्षेत्र के पार्षद चिराग कालड़ा,मोहम्मद समीर, मोहम्मद दानिश रजा, हाजी बाबू खान, हाजी लियाकत अली, शब्बू बेग, इकराम मियां, मोहम्मद युनूस, शुभकम कुमार, इरशाद अंसारी, सौरभ भट्ट आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Popular Articles