Saturday, July 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस साल 28,000 यात्रियों ने किए आदि कैलाश के दर्शन

धारचूला की व्यास घाटी स्थित ओम पर्वत और आदि कैलाश दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस साल अब तक 28,000 से अधिक यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम सुहावना होने से दीप पर्व के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।पिछले वर्ष अक्तूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद से ही देश के विभिन्न प्रांतों से यात्रियों का यहां पहुंचना जारी है। धारचूला तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीजन में प्रतिदिन करीब 300 यात्रियों के इनर लाइन पास बनाए गए। दीपावली सीजन में भी यात्रियों का आना जारी रहा। अब दीप पर्व के बाद एक बार फिर से यात्रा में तेजी आने की उम्मीद है। ओम पर्वत, आदि कैलाश धार्मिक पर्यटन के नए केंद्र बनने से होम स्टे, होटल और वाहन संचालकों का कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। दारमा घाटी तक पहुंच सुगम होने से करीब 5000 यात्रियों ने पंचाचूली ग्लेशियर के दर्शन किए। इस सीजन में केएमवीएन की आदि कैलाश यात्रा तो बंद हो चुकी है लेकिन निजी टूर ऑपरेटर के यात्री काफी संख्या में आ रहे हैं।

Popular Articles