जल जीवन मिशन (JJM) के तहत इस वर्ष दिसंबर तक उत्तराखंड के हर ग्रामीण घर में नल से जल आपूर्ति का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी राज्यसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद महेंद्र भट्ट के सवाल के जवाब में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री वी. सोमण्णा ने दी।
राज्यसभा में लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि अगस्त 2019 में जब उत्तराखंड में जल जीवन मिशन की शुरुआत हुई थी, तब महज 9% ग्रामीण परिवारों यानी लगभग 1.30 लाख परिवारों के पास ही नल जल कनेक्शन था। इसके बाद से 12.84 लाख नए परिवारों को कनेक्शन दिए गए हैं।
22 जुलाई 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के 14.49 लाख ग्रामीण परिवारों में से 14.14 लाख (97.63%) परिवारों को नल जल आपूर्ति मिल रही है। शेष परिवारों तक जल पहुंचाने का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा।
फसल बीमा योजना से उत्तराखंड के 6.85 लाख किसानों को लाभ
राज्यसभा में एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उत्तराखंड के 6.85 लाख किसानों को लाभ दिया गया है। इस अवधि में ₹965.7 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि किसानों को प्रदान की गई है।
राज्य में 60 आरसीएस हवाई मार्ग परिचालन में
नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में वर्तमान में 13 हवाई अड्डे और हेलिपोर्ट परिचालित हैं। इन्हें जोड़ने के लिए अब तक 60 क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) मार्ग शुरू किए जा चुके हैं।