Monday, February 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस खास ट्रेन की गुजारिश लेकर रेल मंत्रालय पहुंच रहे नेता

इन दिनों रेलवे मंत्रालय में कई नेता एक खास ट्रेन को लेकर चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे है। ये नेता सीधे रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन को शुरू करने के लिए गुजारिश लगाते हुए दिख रहे हैं। इन नेताओं की मांग भी ऐसी है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण्व भी इसे पूरा नहीं कर रहे है। दरअसल, इन दिनों सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत ट्रेन सबसे पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है। अभी इस अधिकांश राज्यों के 136 रूटों पर इस ट्रेन का सफल संचालन हो रही है। यहीं वह तमाम रूटों पर चलने वाली इस ट्रेन की आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ज्यादा है। अगले कुछ माह में इस ट्रेन का स्लीपर वर्जन भी शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।रेलवे मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार,पहले ज्यादातर नेता अपने-अपने क्षेत्र में ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए रेलवे मंत्रालय आते थे, लेकिन अब इनकी डिमांड बदल गई है। सांसदों के अलावा राज्यों से आने वाले तमाम मंत्री और बड़े नेता वंदे भारत ट्रेन की डिमांड लेकर रेल मंत्री के पास पहुंच रहे है। हर कोई अपने क्षेत्र से इस ट्रेन को शुरू करवाना चाहता है। इसमें सबसे खास बात यह है कि नेताओं की डिमांड एक एक ट्रेन की नहीं बल्कि चार से पांच ट्रेनों की होती है। चूंकि वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्शन सीमित है, इसलिए उनकी चार से पांच ट्रेनों की डिमांड पूरी नहीं हो पाती है।

Popular Articles