Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल-हिजबुल्ला में ड्रोन हमले तेज, एक-दूसरे के ठिकाने तबाह

ईरान समर्थित हिजबुल्ला कमांडर फउद शुकर व हमास प्रमुख इस्माइल हनिये की मौत के बाद इस्राइल पर कभी भी ईरानी हमले की आशंका है। इस बीच, इस्राइल व हिजबुल्ला ने सोमवार को एक-दूसरे पर हमले किए। हिजबुल्ला ने कहा, उसने उत्तरी इस्राइल पर बड़ा ड्रोन हमला किया है जबकि लेबनान के दक्षिणी गांव पर ड्रोन हमले में एक अर्धसैनिक समेत 2 की मौत हो गई। हिजबुल्ला का दावा है कि उसने सोमवार तड़के उत्तरी इस्राइल पर ड्रोन हमले में बड़ा क्षेत्र तबाह कर दिया। हिजबुल्ला ने इस्राइल के एक सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया। उधर, इस्राइल ने लेबनान के मीसा अल-जबल गांव में भी हवाई हमले किए जिसमें दो लोग मारे गए। इनमें से एक इस्लामिक रिसाला स्काउट एसोसिएशन पैरामेडिक समूह का सदस्य मोहम्मद फॉजी हमादी है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया। उधर, इस्राइल ने कहा कि उसने एक दिन पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के मंत्री अबेद अल-जरीई को भी मार डाला है।  हिजबुल्ला का सदस्य मोहम्मद फॉजी हमादी जहां यहूदी विरोधी हिंसा के लिए जिम्मेदार रहा है वहीं हमास का मंत्री अबेद अल-जरीई सैन्य विंग के विनिर्माण विभाग में एक संचालक था। वह गाजा पट्टी में हमास का अर्थव्यवस्था मंत्री भी था। इस्राइली बल ने कहा, अल-जरीई की भूमिका गाजा पहुंचने वाली मानवीय मदद को नियंत्रित करने और हमास-नियंत्रित बाजार के प्रबंधन में हमास के प्रयासों को निर्देशित करने में भी रही है।

ईरान के साथ हम कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहे : नेतन्याहू
इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश ईरान और उसके समर्थन वाले उग्रवादी समूहों के साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। उन्होंने कहा, हम हर मोर्चे पर और हर क्षेत्र में उनके खिलाफ खड़े होने के लिए दृढ़ हैं। जो कोई भी हमें क्षति पहुंचाएगा उसे बड़ी कीमत चुकानी होेगी। बता दें, हिजबुल्ला के फउद शुकर और हमास के इस्माइल हनिये की मौत के बाद पिछले 10 माह से जारी इस्राइल-हमास युद्ध के अब पूर्ण क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने की आशंका है।

Popular Articles