Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल ने गाजा में किया बड़ा हवाई हमला

गाजा पट्टी में इस्राइली बृहस्पतिवार को दो हवाई हमलों में 54 फलस्तीनी मारे गए हैं। इनमें तीन बच्चे और हमास द्वारा संचालित पुलिस बल के दो उच्च पदस्थ अधिकारी भी शामिल हैं। बृहस्पतिवार सुबह हमला इस्राइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी में एक शरणार्थी शिविर पर हुआ, जहां ठंड और बरसात के मौसम में सैकड़ों हजारों विस्थापित लोग तंबू में शरण लिए हुए थे।साथ ही मध्य गाजा पट्टी में एक अन्य हमले में आठ फलस्तीनी मारे गए। अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। हमलों पर इस्राइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। नासेर अस्पताल के अनुसार, वहां हुए हमले में तीन बच्चों, तीन महिलाओं और चार पुरुषों की मौत हो गई।अस्पताल द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, मृतकों में गाजा पुलिस के महानिदेशक मेजर जनरल महमूद सलाह और उनके डिप्टी ब्रिगेडियर जनरल होसम शाहवान भी शामिल थे। गाजा में हमास द्वारा संचालित सरकार में हजारों पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने युद्ध शुरू होने से पहले उच्च स्तर की सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी थी।

जानकारी के अनुसार इस्राइल के निशाना बनाए जाने के बाद कई क्षेत्रों में पुलिस बड़े पैमाने पर सड़कों से गायब हो गई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी गाजा में दो साल से कम उम्र के लगभग 20 फीसगी बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हैं जबकि राफा में भी लगभग 10 फीसदी बच्चों को जरूरी पोषण नहीं मिल पा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक गाजा में लोगों ने भयानक खाद्य कमी के चलते लगभग एक वक्त का भोजन छोड़ ही दिया है जबकि वयस्क अपने बच्चों को भी पर्याप्त खाना नहीं दे रहे हैं।

 

Popular Articles