अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने कांग्रेस (अमेरिका की संसद) में समीक्षा की सामान्य प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए इस्राइल को लगभग तीन अरब डॉलर के उन्नत हथियारों की बिक्री को मंजूरी प्रदान कर दी है। अमेरिकी संसद को शुक्रवार देर शाम भेजी गई अधिसूचनाओं में विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने 2.04 अरब डॉलर मूल्य के 35,500 से अधिक एमके 84 और बीएलयू-117 बम और 4,000 ‘प्रीडेटर’ आयुध की बिक्री संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि आपात स्थिति के कारण अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए इस्राइल सरकार को तत्काल रक्षा सामग्री और रक्षा सेवाएं बेचे जाने की आवश्यकता है। इसलिए कांग्रेस की समीक्षा संबंधी अनिवार्यताओं से छूट ली जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि हथियारों की आपूर्ति अगले साल से शुरू होगी।मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूबियो ने इस्राइल को 67.57 करोड़ डॉलर का गोला-बारूद बेचने को मंजूरी दी है, जिसकी आपूर्ति 2028 से आरंभ की जाएगी। इसके अलावा रूबियो ने 29.50 करोड़ डॉलर के कैटरपिलर की आपात बिक्री को भी मंजूरी दी है।