इस्राइल की शीर्ष खुफिया यूनिट के प्रमुख ने अपना पद छोड़ने का एलान कर दिया है। इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस्राइल की शीर्ष खुफिया यूनिट 8200 यूनिट के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल योसी सारियेल ने अपने कमांडर्स और अधीनस्थों को अपने फैसले के बारे में बता दिया है और वह जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल बीते साल 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी लेते हुए योसी सारियेल ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है।