Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल की चेतावनी के बाद ईरान ने फिर दी धमकी

सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले को लेकर ईरान इस्राइल पर बौखलाया हुआ है। इस हमले की जवाबी कर्रवाई करते हुए ईरान ने सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन इस्राइल पर दागे। ईरान के इन ड्रोन हमलों को देखते हुए इस्राइली सेना प्रमुख ने सोमवार को कहा कि उनका देश इसका जवाब जरूर देगा। उन्होंने बताया कि मध्य-पूर्व संकट बढ़ने की आशंका के बीच वे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। स्राइल की तरफ से दी गई इस धमकी पर ईरान ने पलटवार करते हुए कहा कि वे इस्राइल के किसी भी हमलों का जवाब सेकंड्स में देंगे। जरूरत पड़ने पर वह ऐसे हथियारों का इस्तेमाल करेंगे, जिसका इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया गया है। बता दें कि 13 अप्रैल को ईरान ने पहली बार इस्राइल पर करीबन 300 मिसाइलों से हमला किया था।

Popular Articles