सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले को लेकर ईरान बौखलाया हुआ है। इस हमले के लिए ईरान ने इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। अपने दूतावास पर हुए हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने इस्राइल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन हमले किए। ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल हमलों से इस्राइल का माहौल गरमाया हुआ है। पलटवार करते हुए इस्राइल ने भी गुरुवार देर रात ईरान में मिसाइल हमला कर दिया। ईरान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस्फहान शहर के हवाईअड्डे पर विस्फोट की आवाज सुनाई दी, लेकिन इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि कई परमाणु स्थल इस्फहान में ही स्थित है। हमले के बाद कई उड़ानोे को ईरानी हवाई क्षेत्र में डायवर्ट किया गया। 13 अप्रैल को ईरान की तरफ से पहली बार इस्राइली क्षेत्र में मिसाइलें दागी गईं। हालांकि, अधिकतर मिसाइलों को इस्राइल के बाहर ही मार गिराया गया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बताया था कि मध्यपूर्व क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति है। इसका हवाला देते हुए ईरान ने गुरुवार को परिषद में कहा, हमारे खिलाफ कोई भी कदम उठाने से पहले इस्राइल को दस बार सोचना चाहिए।





