पिछले साल शुरू हुआ इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। अब तक हजारों की संख्या में दोनों देशों से लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जहां सबसे पहले फिलिस्तीनियों की तरफ से इस जंग की शुरुआत हुई वहीं अब इजराइल ने ठान लिया है कि जबतक वह फिलिस्तीन समर्थक हमास के आतंकी तत्वों को जड़ से नहीं मिटा देता, तब तक इस युद्ध की समाप्ति नहीं होगी।