इस सप्ताह दो दिनों में 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद इजरायली सेना गाजा में हमलावर है। खान यूनिस शहर के दो प्रमुख अस्पतालों के आसपास भीषण लड़ाई जारी है। गाजा के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में इजरायल की ताजा बमबारी में 50 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना है।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पर इजरायली हमले मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस कार्यालय में शरण लिए 800 लोगों पर इजरायली टैंकों ने बुधवार को गोलाबारी की थी।
गाजा के प्रशासन के अनुसार, इजरायली सेना अस्पतालों को निशाना बना रही है, जबकि इजरायली सेना का आरोप है कि हमास के लड़ाकों ने अस्पतालों में ठिकाने बना रखे हैं और वे वहां से हमले कर रहे हैं। सबसे बड़ी गाजा सिटी पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद इजरायली सेना अब खान यूनिस में कार्रवाई कर रही है।