इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक इमारत को निशाना बनाते हुए हमला किया है। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार ईरानी सेना के अफसर हैं। इस इमारत ईरानी के अफसर बैठक कर रहे थे। हमले में इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने दमिश्क की आवासीय इमारत पर हुए इजरायली हवाई हमले में अपने चार सैन्य सलाहकारों के मारे जाने की पुष्टि की है। ये हमला शनिवार को हमला माजेह इलाके में हुआ।
वोल्यूशनरी गार्ड्स के सीरिया इंटेल प्रमुख, उनके डिप्टी और दो अन्य गार्ड सदस्य इजरायल के इस हमले में मारे गए हैं। इजरायल ने सीरिया के अंदर जिस क्षेत्र को निशाना बनाया वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरान समर्थक फिलिस्तीनी गुटों के नेताओं के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। इजरायल लगातार सीरिया में हमलों को अंजाम दे रहा हैं। सीरिया में एक दशक से अधिक के गृह युद्ध के दौरान इजरायल ने ईरान समर्थित बलों को निशाना बनाया गया। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ये हमले तेज हो गए हैं। बीते महीने दमिश्क के पास एक इजरायली हवाई हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार सैय्यद रजी मौसवी की मौत हो गई थी।