इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में कबाड़ हो चुके गोला-बारूद के निपटान के दौरान सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार सैनिक भी शामिल हैं। सैन्य अधिकारियों के अनुसार विस्फोट का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका।
इंडोनेशियाई सेना के सदस्य समयावधि पूरी कर चुके गोला-बारूद का निपटान कर रहे थे। यह निपटान गरुत जिले के सगारा गांव में एक पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में किया जा रहा था।
इंडोनेशियाई सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल क्रिस्टोमी सियानतुरी ने कहा कि प्रारंभिक विस्फोट के तुरंत बाद एक और विस्फोट हुआ।
सियानतुरी ने बताया कि इस हादसे में नौ नागरिक और सेना के चार सदस्य मारे गए। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। घटना के कारणों की जांच अभी भी जारी है।