Wednesday, October 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल भी संभालेंगे प्रचार में मोर्चा

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल भी प्रचार में मोर्चा संभालेंगे। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। दलों के नेताओं ने एकजुटता के चुनाव लड़ने और जीत का संकल्प लिया। कांग्रेस भवन में हुई बैठक में माहरा ने कहा, बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को संयुक्त रूप से एकजुटता के साथ लड़कर भाजपा की विघटनकारी नीतियों को जवाब देंगे। कांग्रेस ने स्वच्छ छवि के जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों प्रत्याशियों का इतिहास जनता के लिए संघर्ष का रहा है। वहीं, भाजपा ने अपनी मूल विचारधारा के विपरीत आयात किए प्रत्याशियों को टिकट दिया है। माहरा ने लोस चुनाव में भले ही जीत नहीं मिली। लेकिन कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है। जबकि भाजपा ने अपना जनाधार खोया है। मंगलौर व बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करेगी। बैठक में निर्णय लिया कि नंदिनी आर्य उपचुनाव में गठबंधन व सिविल सोसायटी की सोशल मीडिया प्रभारी होंगी। 29 जून को मंगलौर व एक जुलाई को गोपेश्वर में गठबंधन की बैठक होगी। सीपीआई के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को त्यागकर पूरे देश में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है। उससे आने वाले समय के लिए भी गठबंधन को मजबूती मिलेगी। बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए गठबंधन पूरी मेहनत करेगा।

Popular Articles