बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। दरअसल, उन्होंने दावा किया था कि ब्लास्ट में शामिल संदिग्ध तमिलनाडु का रहने वाला है। भाजपा नेता ने दावा किया था कि बम बलास्ट के आरोपी तमिलनाडु के कृष्णागिरी जंगलों में प्रशिक्षित किए गए थे। केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी की काफी आलोचना हो रही थी। इन सबके बीच भाजपा नेता ने अपने बयान को वापस लेते हुए एक्स पर कहा, ‘मैं अपने तमिल भाइयों और बहनों को यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे शब्द किसी को आहत करने के लिए नहीं थे। बावजूद इसके मेरी टिप्पणियों से कुछ लोग आहत हुए हैं। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मेरी टिप्पणियां सिर्फ ब्लास्ट से जुड़ा हुआ था। मैं अपने दिल की गहराइयों से माफी मांगती हूं और अपने पिछले बयान को वापस लेती हूं।’ इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हिंदुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मिस्टर स्टालिन, आपके शासन में तमिलनाडु का क्या हाल हो गया है। आपकी तुष्टिकरण की राजनीति कट्टरपंथी तत्वों को हिंदुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले करने के लिए प्रोत्साहित करती है। आपके कारण ही आईएस जैसे आंतकी संगठन की पहचान वाले लोग लगातार बम विस्फोट करते हैं।