आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी कर ली है। 83 लाख से ज्यादा मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी बढ़ाने पर खास फोकस किया गया है, तो इस बार सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से की जाएगी। चुनाव के लिए करीब 25 हजार ईवीएम और 20 हजार वीवीपैट का पहले चरण का निरीक्षण भी पूरा किया जा चुका है। इस बार लोकसभा चुनाव में 82 लाख 43 हजार 423 मतदाता और 93 हजार 357 सर्विस मतदाता मिलाकर कुल 83 लाख 36 हजार 780 मतदाता हैं। पिछले चुनाव में इनकी संख्या 78 लाख 56 हजार 268 थी। इनके लिए प्रदेश में 11 हजार 729 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव में इस्तेमाल करने से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट का प्रथम चरण का निरीक्षण पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण का निरीक्षण चुनाव पर्यवेक्षकों के समक्ष किया जाएगा। इन मशीनों का संचालन करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। चुनाव आयोग की ओर से अबकी सभी सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से की जा रही है, जिसमें राज्य के अकाउंट भी आएंगे।