जनवरी माह के दौरान अब तक देश के अधिकतर राज्यों में किसान पानी के लिए तरस रहे हैं। जलवायु परिवर्तन की वजह से देशभर में एक से 20 जनवरी तक बारिश में 60 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई। आठ राज्य ऐसे हैं, जहां पानी की एक बूंद भी नहीं बरसी। वहीं, 13 राज्यों में भारी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी माह में अब तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में मिलीजुली बरसात हुई। उत्तर प्रदेश में सामान्य से 69 फीसदी, उत्तराखंड में 79 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। जबकि हरियाणा में सामान्य से 19 फीसदी और चंडीगढ़ में सामान्य से 10 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। इसे मौसम विभाग ने सामान्य बारिश की श्रेणी में रखा है। दिल्ली में इस अवधि के दौरान सामान्य के मुकाबले 22 फीसदी और पंजाब में 17 फीसदी बारिश कम हुई। इसे सामान्य बारिश कहा गया है। हिमाचल प्रदेश में सामान्य के मुकाबले 72, जम्मू-कश्मीर में 81 और लद्दाख में 99 फीसदी कम बारिश रिकाॅर्ड की गई। ऐसे में गेहूं, चना, मसूर, मटर,अलसी और अरहर जैसी फसलों को किसान जैसे तैसे बोरवेलों से सिंचाई करके बचाए हुए हैं। यदि हालात आगे भी ऐसे ही रहे तो किसानों के लिए रबी की फसल को बचाना मुश्किल हो जाएगा।