किसानों का अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली कूच करने को लेकर एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने
वाले बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में
पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गाें और मेट्रो का उपयाेग करने की अपील की गई है।
यातायात पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) से नोएडा-ग्रेटर
नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) होकर दिल्ली जाने वाले तथा
सिरसा से परी चौक (Pari Chowk) होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक
वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।





